नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| दिल्ली में चांदनी चौक से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली ही नहीं, देश में हार के डर से भाजपा बौखला गई है।
चांदनी चौक से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने शुक्रवार की सुबह सूरत वाटिका, आदर्श नगर पार्क और भामाशाह पार्क, मजनू का टीला में चुनाव प्रचार किया।
जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा, “भाजपा नेता देशभर में अपनी हार के डर से बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। दिल्ली की जनता भाजपा सरकार के कारनामों से बुरी तरह परेशान हो चुकी है। उन्होंने भाजपा को 5 साल में दिल्ली की जनता की भलाई के लिए किया गया एक भी काम बताने की चुनौती दी। 2014 में भाजपा ने 2 करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन नोटबंदी और सीलिंग से दिल्ली के कारखाने बंद हो गए और लोग सड़कों पर आ गए।”
कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश आजादपुर क्षेत्र में स्थित सूरज वाटिका में योग कर रहे लोगों से मिले, उनके विचार सुने और लोगों के साथ उनकी समस्याओं और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि चांदनी चौक संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले सभी पार्को में सुविधाएं और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आम जनता से उनका समर्थन और आशीर्वाद मांगा। कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार को संजय नगर, जहांगीरपुरी और रामगढ़ पार्क तक पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की।
जयप्रकाश ने कहा, “यह देश के लिए काफी मुश्किल समय है। अगर आपने सोच-समझ कर मतदान नहीं किया तो हो सकता है कि आने वाले समय में लोकतंत्र की हालत और बदतर हो जाए। कांग्रेस की न्याय योजना के तहत हर वर्ग के साथ इंसाफ किया जाएगा। गरीब लोगों के खाते में हर साल 72 हजार रुपये जरूर आएंगे। यह वह वादा नहीं है, जो 5 साल पहले भाजपा नेताओं ने किया था। कांग्रेस जो कहती है, वह पूरा करती है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनते ही वहां किसानों के कर्ज माफ कर दिए।”