जयपुर(झोटवाड़ा): जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृष्णा पूनिया का जनसंपर्क जोरों पर हैं। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृष्णा पूनिया ने रविवार को जिले के झोटवाड़ा इलाके में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बस्सी नागान,
ढाणी नागान, भोजपुरा, मुरलीपुरा, भैसावा, हिंगोनिया सहित दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा किया। लोगों ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया।
इस जनसंपर्क के दौरान हिंगोनिया में पदयात्रा भी निकाली गई। डॉ. कृष्णा पूनिया ने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर कैंपेन किया जिसमे लोगों के घरों पर जाकर उनसे उनके क्षेत्र में चल रही परेशानियों के बारे में जाना और उनसे आगामी चुनाव में उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाने के लिए जनता से उनका आशीर्वाद और वोट मांगा।
उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर यहां की जनता मुझे अपना प्रतिनिधि चुनती है तो मैं आप सभी से यह वादा करती हूं कि चुनाव के बाद मेरी पहली प्रथमिकता जयपुर ग्रामीण की जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाना होगी। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में न्यायपूर्ण विकास के लिए काम करूंगी। उन्होंने स्थानीय सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को घेरते हुए कहा कि, पिछले पाँच सालों में सांसद ने क्षेत्र में कोई काम नही किया है।
वो केंद्र में खेल मंत्री रहे हैं तो बताएं कि उन्होंने क्षेत्र में खेल के लिए क्या किया? कितने स्टेडियम, खेल मैदान बनाये गए? इस मौके पर डॉ. कृष्णा पूनिया के साथ मौजूद राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। इस समय देश नाजुक दौर में है। संविधान पर संकट है। मोदी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। ऐसे में हमे एकजुट होकर कांग्रेस को वोट करना होगा। इस दौरान स्थानीय विंग नेता समेत बड़ी संख्या में में समर्थक और लोग मौजूद रहे।