Mon. Dec 23rd, 2024
    राष्ट्रगान जयपुर

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को लेकर नए आदेश जारी कर दिए गए हैं यानि जयपुर के नगर निगम कर्मचारियों की हर सुबह अब राष्ट्रगान से होगी और हर शाम राष्ट्रगीत से ढलेगी। जयपुर नगर निगम का यह एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला कहा जा सकता है क्योंकि इस तरह की पहल अब तक कहीं नहीं की गयी है ।

    30 अक्टूबर ,सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से ठीक एक दिन पहले जयपुर नगर निगम कार्यालय से जारी किए गए आदेश में लिखा गया है, ‘नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम, सामूहिकता की भावना जगाने के लिए ऐसा कर रहा है” जो की लोह पुरुष की जयंती क़े दिन से लागु किया जायेगा । इसके लिए समय भी निश्चित किया गया है, सुबह 9 .50 पर सभी अधिकारीयों की मौजूदगी में राष्ट्रगान गाया जायेगा और 5.55 पर राष्ट्रगीत से दिन का समापन किया जयेगा ।

    जयपुर कि इस पहल को देख मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने भी ऐसी सकारात्मक सोच को अपनाने क़े लिए तैयारी शुरू कर दी है । भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने कहा- जल्द लाएंगे परिषद में चर्चा के बाद प्रस्ताव, इससे बढ़ेगी युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना।