भूस्खलन के कारण एक दिन के लिए बंद किया गया जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग शुक्रवार को खोल दिया गया, ताकि फंसे वाहन अपने गंतव्य के लिए निकल सकें।
अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के बत्तेरी चाश्मा इलाके में भूस्खलन के बाद जमा मलबे को रास्ते से हटा दिया गया है। अभी सिर्फ फंसे वाहनों को ही निकालने की अनुमति दी गई है।
एक अधिकारी ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि राजमार्ग पर फंसे सभी वाहन शाम तक निकल जाएंगे और नियत यातायात शनिवार से बहाल हो जाएगा।”
जाहिर है दो दिन पहले भी सेना नें जम्मू श्रीनगर हाईवे को आम-जनता के लिए खोल दिया था। इससे पहले आदेश थे कि इस हाईवे को अगले आर्डर आने तक जनता के लिए बंद रखा जाएगा। सिर्फ सेना ही इसका इस्तेमाल कर पाएगी।
इस फैसले के बाद महबूबा मुफ़्ती, उमर अब्दुल्ला समेत कई कश्मीरी नेताओं नें भारत सरकार के इस फैसले का विरोध किया था।
महबूबा मुफ़्ती नें तो जनता से सरकार का फैसला ना मानने की बात कह दी थी।
आपको बता दें कि 7 अप्रैल को यह घोषणा की गई थी कि 270 किमी लंबा यह हाईवे सप्ताह में बुधवार और रविवार को सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। इसका कारण सेना से सम्बंधित बताया गया था।
यह फैसला पुलवामा हमले के बाद लिया गया था जिसमें 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए थे।