जम्मू, 29 मई (आईएएनएस)| जम्मू में पुलिस ने दो संदिग्ध जासूसों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे रत्नुचक सैन्य स्टेशन के नक्शे की वीडियो बना रहे थे और तस्वीरें ले रहे थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा, “डोडा जिला के मुश्ताक अहमद और कठुआ जिला के नदीम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते हैं और इन्हें शहर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया।”
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में उन्होंने सीमा पार के अपने संचालकों से संपर्क में होने की बात स्वीकार की है।
पिछले कुछ समय से आतंकवादियों के राडार पर आए रत्नुचक सैन्य स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।