Fri. Nov 15th, 2024

    श्रीनगर, 18 जून (आईएएनएस)| पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल और पूर्व विधायक इंजीनियर राशिद ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव-पूर्व गठबंधन की घोषणा की। यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में फैसल और राशिद ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) और अवामी इत्तेहाद पार्टी ने पीपुल्स युनाइटेड फ्रंट नाम के चुनावी गठबंधन बनाने के लिए हाथ मिलाया है।

    राशिद आवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख हैं जबकि फैसल ने आईएएस की नौकरी छोड़ जेकेपीएम का गठन किया है।

    फैसल ने खुद व राशिद के द्वारा संयुक्त रूप से जारी बयान पढ़कर कहा, “राज्य में मौजूदा राजनीतिक परिस्थतियों को देखते हुए, आवामी इत्तेहाद पार्टी और जेकेपीएम ने एक चुनाव पूर्व गठबंधन बनाने और पीपुल्स युनाइटेड फ्रंट के बैनर तले एकजुट होने का फैसला किया है।”

    बयान के अनुसार, “गठबंधन करना राज्य में मौजूदा राजनीतिक अनिश्चितता को देखते हुए, राज्य के स्पेशल स्टे्टस को खत्म करने की आशंका और किसी भी प्रकार के विश्वसनीय राजनीतिक विकल्प के अभाव की वजह से जरूरी हो गया है।”

    बयान के अनुसार, “पीपुल्स युनाइटेड फ्रंट धर्म, क्षेत्र, जाति से ऊपर उठकर राज्य के लोगों को एकजुट करने का पूरा प्रयास करेगा और राज्य के नागरिकों को समान अवसर व सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय मुहैया कराने की कोशिश करेगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *