Mon. Dec 23rd, 2024
    omar abdulla and mahbooba mufti

    जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की कोशिशों के बीच राजयपाल ने विधानसभा भंग करने की घोषणा कर दी।

    भाजपा और सज्जाद लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस गठबंधन कर के सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हालांकि दोनों पार्टियों का मिलकर भी बहुमत के आंकड़े 44 तक पहुंचना असंभव था ऐसे में पीडीपी में फुट की ख़बरें आनी शुरू हो गई। भाजपा को सरकार बनाने से रोकने के लिए पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का फॉर्मूला तय हो चूका था जिसमे पीडीपी के 28 और कांग्रेस के 12 विधायकों के गठबंधन को नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने 15 विधायकों के साथ बाहर से समर्थन देने वाली थी।

    महबूबा मुफ़्ती ने ने कहा कि सरकार बनाने का दवा पेश करने के लिए राजयपाल से मिलने का समय लेने की चिठ्ठी उन्होंने राजयपाल निवास में फैक्स की लेकिन थोड़ी देर बाद ही राजयपाल ने विधानसभा भंग करने की घोषणा कर दी। राजयपाल की ओर से कहा गया कि उन्हें कोई फैक्स प्राप्त नहीं हुआ।

    उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘पिछले 5 महीनो से हम विधानसभा भंग करने की मांग कर रहे थे लेकिन विधानसभा भंग नहीं की लेकिन अचानक से जब महबूबा मुफ़्ती सरकार बनाने के लिए नए गठबंधन की कोशिश करती हैं राजयपाल विधानसभा भंग कर देते हैं।’

    राजयपाल ने कहा कि सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त होने की आशंका को देखते हुये विधानसभा भंग करने का निर्णय लिया गया है।

    महबूबा मुफ़्ती ने राज्यपाल द्वारा फैक्स प्रपट न होने की बात को बचकाना बहाना करार दिया। उन्होने कहा कि टेक्नालजी के जमाने मे फैक्स न मिलन एका बहाना बहुत ही बचकाना बहाना है।

    महबूबा ने चिट्ठी फैक्स करने से पहले उसे ट्विटर पर शेयर भी किया था ।

    महबूबा ने भाजपा कि आलोचना करते हुये कहा कि उन्होने हम नहीं तो कोई नहीं के तर्ज पर विधानसभा भंग करवा दिया। जबकि भाजपा ने इस गठबंधन को नापाक और आतंक समर्थक बताया और विधानसभा भंग करने के फैसले का समर्थन किया।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *