Mon. Dec 23rd, 2024
    वोटिंग

    लेह/श्रीनगर, 6 मई (आईएएनएस)|जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के अंतर्गत मतदान समाप्त होने के बाद कई जगहों पर लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। क्षेत्र में मात्र तीन प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

    अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में सबसे कम लोगों ने मतदान किया।

    लद्दाख में करीब 51.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अगर दोनों सीटों की बात करें तो मतदान का प्रतिशत 15.2 प्रतिशत रहा।

    अनंतनाग में तीसरे चरण की चुनावी प्रक्रिया हिंसा से प्रभावित रही, हालांकि सुरक्षाबलों ने मतदाता केंद्रों पर पथराव कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की।

    आतंकवादियों द्वारा रोहमू और त्राल क्षेत्र में मतदान केंद्र के बाहर ग्रेनेड हमला करने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मतदाताओं में डर जरूर बैठ गया।

    कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेताओं पर बूथ कैप्चर करने और पंपोर व राजपोरा में बोगस मतदान करने के आरोप लगाए। पार्टी के प्रवक्ता ने इन जगहों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

    जैसे ही मतदाताकर्मी और सुरक्षाबल अपराह्न् 4 बजे चुनाव समाप्ति के बाद मतदाता केंद्रों से जाने लगे, पथराव करने वाले लोगों ने शोपियां और पुलवामा में सैकड़ों वाहनों पर हमला कर दिया।

    सुरक्षाबलों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले और पेलेट गनशॉट का प्रयोग करना पड़ा।

    अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र के शोपियां और पुलवामा जिले में करीब 522,530 मतदाता सोमवार को मतदान करने के योग्य हैं। वहीं लद्दाख के लेह और कारगिल में 174,618 मतदाता मतदान करने के योग्य हैं।

    अलगाववादियों ने शोपियां और पुलवामा में चुनाव का बहिष्कार करने के साथ ही बंद का ऐलान किया है। इन दोनों जगहों के मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

    हालांकि दोनों लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ लेकिन अनंतनाग क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शाम चार बजे और लद्दाख में शाम छह बजे समाप्त होगी।

    अनंतनाग में 18 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर और नेशनल कांफ्रेस के हसनैन मसूदी (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) के बीच है।

    शोपियां जिले के पहाड़ी गांव शाहदाब करेवा में अच्छी संख्या में मतदाता नजर आए।

    लद्दाख में भाजपा उम्मीदवार जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल, कांग्रेस के रिगजीन स्पालबार और दो निर्दलीय उम्मीदवारों हाजी असगर अली करबलाई और सज्जाद हुसैन के बीच मुकाबला है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *