Mon. Jan 20th, 2025
    EVM STRONG ROOMप्रतीकात्मक चित्र

    जम्मू/कश्मीर, 23 मई (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी और जम्मू एवं लद्दाख क्षेत्र में फैली कुल छह लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है।

    श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग में मतदान केंद्रों पर असाधारण सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, वहीं जम्मू, ऊधमपुर और लद्दाख लोकसभा सीटों पर त्रिचरणीय सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

    लद्दाख सीट के लिए लेह और कारगिल कस्बों में साथ-साथ मतगणना हो रही है।

    इस चुनाव में चार बार मुख्यमंत्री रह चुके और नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला का भविष्य दांव पर है। वे श्रीनगर सीट पर लड़ रहे हैं।

    अनंतनाग में पीडीपी की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का मुकाबला कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी से है।

    जिन अन्य लोकसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा उनमें ऊधमपुर पर पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह हैं।

    सिंह का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *