बुधवार की सुबह को जम्मू-कश्मीर के बाडगाम जिले में भारतीय वायुसेना के दो यातायात चौपर क्रैश हो गए हैं।
पीटीआई के अनुसार, एमआई-17 ट्रांस्पोर्ट चौपर कुछ तकनीकी खराबी के कारण गारेंद कलां गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। घटना तकरीबन सुबह 10:05 बजे घटित हुई।
श्रीनगर के अधिकारियों ने बताया कि विमान दो हिस्सों में टूट गया और उसमें फौरन आग लग गई। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों मृतकों की पहचान की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है।
The aircraft that crashed in Jammu & Kashmir's Budgam was IAF's Mi-17 transport chopper. https://t.co/mnyLB3G7gd
— ANI (@ANI) February 27, 2019
इस बीच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के भी एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने की खबरें आ रही हैं।
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बम गिराये थे। भारत की ओर से इस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, पाकिस्तान इससे अबतक इंकार कर रहा है।