श्रीनगर, 14 जून (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmur) के पुलवामा (Pulwama) जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जब सुरक्षाकर्मियों ने अवंतीपोरा के ग्राव-बंदिना गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।