जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर अक्सर गोलीबारी होती रहती है और घाटी में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पूँछ जिले में गोलीबार की थी जिसका जवाब भारतीय सेना ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर फायरिंग करके दिया था।
पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर सुबह सात बजे के आस पास सीजफायर का उल्लंघन किया था। उन्होंने छोटे हथियारों, बंदूके और मोर्टार शैल का इस्तेमाल किया था.। इस इलाके से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 2 मोर्टार शैल दागे थे। पाकिस्तानी सेना ने यह मोर्टार पूँछ में स्थित भारतीय सैन्य मुख्यालय और अन्य नजदीकी गाँवों पर दागे थे।
सूत्र ने बताया कि भारत की सेना मज़बूत स्थिति में थी और आखिरी रिपोर्ट आने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही थी। पाकिस्तान की ओर से सुबह से होरही गोलीबारी में किसीके हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।