Mon. Dec 23rd, 2024
    कश्मीर पंचायत चुनाव

    अलगाववादियों के बहिष्कार की धमकियों के बीच जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी है। अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में 539 सरपंच पदों के लिए 427 उम्मीदवार और 4048 पंचो के लिए 5951 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

    पहले चरण में कश्मीर घाटी के 6 जिलों, लद्दाक के 2 जिलों और जम्मू के 7 जिलों में मतदान हो रहा है।

    अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में 64 सरपंच हलकास  170 उम्मीदवार और 498 पंच वार्ड के लिए 762 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि बांदीपोरा जिले में 20 सरपंच हलकास के लिए 21 उम्मीदवार और 146 पंच वार्ड के लिए 81 उम्मीदवार मैदान में हैं।

    बारामुला जिले में 63 सरपंच हलकार के लिए 148 उम्मीदवार और 497 पंच वार्ड के लिए 630 उम्मीदवार मैदान में हैं।

    श्रीनगर जिले में 5 सरपंच हलकास के लिए 6 उम्मीदवार और 45 पंच वार्ड के लिए 9 उम्मीदवार हैं जबकि बड़गाम जिले में 26 सरपंच हलकास के लिए 35 उम्मीदवार और 222 पंच वार्ड के लिए 124 उम्मीदवार पहले चरण में मैदान में हैं।

    अधिकारीयों ने बताया कि चुनावों के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं और मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों में नियुक्त किया गया है।

    कारगिल में 23 सरपंच हलकास के लिए 51 उम्मीदवार मुकाबले में हैं जबकि 179 पंच वार्ड के लिए 225 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि लेह में 32 सरपंच हकलास में 64 उम्मीदवार और 226 पांच हकलास में 207 उम्मीदवार मैदान में हैं।

    नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और सीपीआई (एम) ने आर्टिकल 35-A के मुद्दे पर चुनाव से दूर हैं।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *