Thu. Dec 19th, 2024
    मौसम

    जम्मू, 31 मई (आईएएनएस)| जम्मू शहर का अधिकतम तापमान शुक्रवार को बढ़कर 44.1 डिग्री सेल्सियस हो गया। जम्मू शहर का यह अब तक का सबसे गर्म दिन रहा।

    मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा, “आज अधिकतम तापमान बढ़कर 44.1 डिग्री पहुंच गया, जम्मू शहर में मौसम का अब तक सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।”

    उन्होंने कहा, “अगले तीन दिनों के दौरान जम्मू क्षेत्र में गर्म व शुष्क मौसम की स्थिति बने रहने की संभावना है, क्योंकि इस अवधि के दौरान मौसम में कोई प्रमुख बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।”

    लोटस ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में मई महीने के दौरान अधिकतम तापमान का 40 डिग्री से ऊपर जाना सामान्य है।

    लोटस ने कहा, “बीते 37 सालों के दौरान जम्मू में मई में अधिकतम तापमान 47 डिग्री से ऊपर सिर्फ 1984 व 1988 में पार हुआ है।”

    सड़कें, बाजार व सार्वजनिक स्थान जम्मू शहर में गर्मी की वजह से दिन में सुनसान दिख रहे हैं। अधिकांश निवासी निर्जलीकरण व लू से बचने के लिए घरों में रहने को तरजीह दे रहे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *