जम्मू कश्मीर में काफी समय से लंबित पंचायत चुनाव को लेकर अब सियासत गर्म हो गयी है। मेहबूबा मुफ़्ती ने भी लोगों को यह बताते हुए ट्वीट किया है कि 15 फरवरी 2018 से चुनाव शुरू हो जाएंगे। मेहबूबा ने यह भी उम्मीद जताई है कि लोग गोलियों पर ही मतदान करेंगे।
I’m very pleased to announce that the long overdue Panchayat elections in J&K will be held from 15th February 2018. People in the state have always chosen ballots over bullets & will continue to do so.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 26, 2017
यह बात गौर करने वाली है कि इस चुनाव को बहुत पहले ही करवाया जाना था लेकिन घाटी में हालात बिगड़ने की वजह से चुनाव को टाल
दिया गया। आठ जुलाई को होने वाला यह चुनाव हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नहीं करवाया जा सका। उस समय स्थिति इतनी खराब हो गयी थी कि राज्य में अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया था।
86 लोगों की मरने की खबर आने के बाद घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया था और मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर कश्मीर में शांति बहाल है ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि घाटी में हर तरह के चुनाव करवाए जा सकते है।
महबूबा ने इससे पहले मीडिया से यह अपील की था कि वो कश्मीर की जनता को हिन्दुस्तान से जोड़ने का प्रयास करे। महबूबा ने यह बयान दिया था कि मीडिया अलगाववादियों को घेर तो रही है लेकिन टीवी पर उन्हें बुलाया जाना गलत है क्यूंकि इससे उनको लोगों के जहन में बसने का मौका मिल रहा है।