जम्मू/श्रीनगर, 31 मई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां और किश्तवाड़ जिलों में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में किश्तवाड़ के मारवाह गांव में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “घेराबंदी से घबराकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद से मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बीच दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।”
कश्मीर घाटी के शोपियां जिले के खींचड़-सुगन गांव में दूसरे मुठभेड़ की घटना में पुलिस ने कहा कि तीन आतंकवादियों के शव को बरामद किया गया। उनके पास से हथियार मिले हैं।