Sat. Dec 21st, 2024

    अभिनेत्री जमीला जमील ने कहा कि ‘द गुड प्लेस’ में उनके सह-कलाकार टेड डैनसन संग फिट रहने की कोशिश में एक बार उनकी जान पर बन आई थी। एसेशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय यह अभिनेत्री सेट पर टेड संग तालमेल नहीं बैठा पाती थीं। जमीला का कहना है कि उनके साथ काम करते हुए कई बार वह बहुत थक भी जाती थीं।

    सोमवार, 25 नवंबर को ‘जिमी किम्मेल लाइव!’ पर आकर अभिनेत्री ने कहा, “एक बार एक डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मैं शारीरिक रूप से कमजोर हूं।”

    उन्होंने आगे कहा, “टेड ने देखा कि मैं थकी हुई हूं, लेकिन फिर भी वह मेरे चारों ओर चक्कर लगाने लगा और वह मुझसे चालीस साल बड़े हैं, तो उन्हें ऐसा करते देख मैंने भी जॉगिंग करना शुरू कर दिया और पहली बार की मेरी कोशिश ने ही मुझे खतरे में डाल दिया, मैं बाल-बाल बची।”

    जमील ने कहा कि वह दौड़ते-दौड़ते मधुमक्खी के एक छत्ते से टकरा गईं और इससे बचने के लिए वह सड़क पर जा पहुंची।

    उन्होंने कहा, “छह लेन की सड़क पर दौड़ते हुए आना एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी।”

    जमील ने आगे कहा, “मैं दौड़ रही थी कि एक कार ने मुझे टक्कर मार दी और मैं कार के ऊपर जा गिरी। वैसे बता दूं, उस वक्त मैंने ‘द गुड प्लेस’ की शूटिंग शुरू ही की थी। खर, शुक्र है कि कार ने अपनी गति धीमी कर दी थी क्योंकि उसने एक महिला को मधुमक्खी से घेरे हुए देख लिया था, इसलिए उसने टक्कर धीरे से मारी थी।”

    इसके बाद वह पास स्थित एक बार में जा पहुंची और तब जाकर उन्हें इस भयावह स्थिति से छुटकारा मिला।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *