पत्रकार जमाल खशोज्जी की जांच कर रही अमेरिका की खुफिया एजेंसी से हत्या के सबूतों को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प ने मुलाकात की थी। हाल ही में मीडिया ने एक रिपोर्ट प्रकाशित कर बताया कि सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी की जांच के अनुसार जमाल खशोज्जी की हत्या के पीछे सऊदी के क्राउन प्रिंस सलमान का हाथ था। हालांकि सीआईए ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने सीआईए के निदेशक से मुलाकात की थी और जानकारी ली कि वाकई पत्रकार की हत्या क्राउन प्रिंस के इशारे पर हुई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति पूर्व ही बता चुके थे कि इस मामले में प्रिंस सलमान को फ़िज़ूल ही घसीटा जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि निदेशक से बातचीत करने पर मालूम हुआ कि अभी सीआईए की जांच पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पत्रकार की मौत एक भयावह घटना थी। उन्होंने कहा कि इस हत्या के तथ्यों को उजागर करने के लिए वह मंगलवार को एक रिपोर्ट पेश करेंगे।
राज्य प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट इस ओर इशारा करती है कि सीआईए की जांच त्रुटिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे तथ्य हैं जो अभी छिपे हुए हैं और विभाग उन सार्थक तथ्यों को बाबत जानकारी जुटा रहा है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस और अन्य राष्ट्रों से इस मामले में संपर्क साधेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप सऊदी अरब के प्रिंस सलमान के बचाव के लिए लीपापोती करने में जुटे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मुमकिन है कि पत्रकार को हत्या परोसे की जानकारी की बिना की गई हो।
राष्ट्रपति ट्रम्प में सऊदी पर बनावटी गुस्सा दिखाए हुए सऊदी की सरकार की आलोचना की, 17 संदिग्ध अपराधियों को अमेरिका वीजा देने पर पाबंदी लगयीं लेकिन सीधे तौर पर क्राउन प्रिंस की कोई आलोचना नहीं की है।
तुर्की के राष्ट्रपति निरंतर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस पर हमला बोलते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इस मामले को दबाने नहीं दिया जाएगा और प्रिंस के इस वारदात में शामिल होने का सबूत के राष्ट्रों को सौंपा जा चुका है। खबरों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद (मिडिल ईस्ट के कर्ता धर्ता) की सऊदी के क्राउन प्रिंस की गहरी मित्रता है।