जब एक ट्रोल ने उड़ाया रवि दुबे का मजाक, तो अभिनेता ने रिपोस्ट कर डाली तस्वीर

रवि दुबे को न केवल अपने अभिनय और होस्टिंग के लिए, बल्कि अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर के लिए भी जाना जाता है। अभिनेता ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की जिसमे एक इंटरनेट यूजर ने उनकी पुरानी और नवीनतम तस्वीर का कोलाज बना रखा था और लिखा था-“सरगुन का कितना बड़ा दिल है, उन्होंने बाए तरफ वाले लड़के को चुना।”

सबको लगा था कि शायद रवि को ये पोस्ट अप्पतिजनक लगे लेकिन अभिनेता ने हर बार की तरह, चिल करते हुए उसे अपने सोशल मीडिया पर रिपोस्ट कर दिया। साथ ही मजेदार कैप्शन भी डाला जिसमे लिखा था-“सच्ची तेरा प्यार सच्चा है बेबी। मेरी भी हिम्मत देखो, तस्वीर डाल भी दी।”

https://www.instagram.com/p/Bzkx0oWHci9/?utm_source=ig_web_copy_link

उनके पोस्ट करते ही, इंडस्ट्री के कुछ नामचीन हस्तियों से भी प्रतिक्रिया मिलने लगी। करण पटेल, करणवीर बोहरा, वाहबिज दोराबजी, आमिर अली और सारा अरफीन खान समेत कई लोगो ने रवि के इस कदम की तारीफ की। जबकि वे लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे थे, कुछ ने ये टिपण्णी भी कि रवि का बड़ा दिल है जिसके कारण सरगुन उनके प्यार में पड़ गयी।

रवि और सरगुन ने कई सालों तक डेट करने के बाद, दिसंबर 2013 में शादी कर ली थी। दोनों की मुलाकात टीवी शो ’12/24 करोल बाग़’ के सेट पर हुई थी। रवि ने उन्हें ‘नच बलिये’ के मंच पर सबके सामने शादी के लिए प्रोपोज़ किया था।

https://www.instagram.com/p/BzhtHS6FQG0/?utm_source=ig_web_copy_link

कुछ दिनों पहले दोनों के सुर्खियां बटोरी थी जब वे कोलोंबो एयरपोर्ट पर फंस गए थे। वे मालदीव्स में छुट्टियां बिता कर आ रहे थे लेकिन मुंबई की बारिश के कारण, उनकी फ्लाइट रद्द हो गयी। हालांकि, दोनों अब सुरक्षित शहर में आ गए हैं।

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *