Thu. Dec 19th, 2024
    तेल टैंकर

    ईरान ने रविवार को कहा कि वह जल्द ही जब किये गए ईरान के तेल टैंकर स्टेना इम्पेरो को आगामी दिनों में रिहा कर देंगे। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने कहा कि “ब्रितानी तेल टैंकर के बारे में सभी कानूनी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी है और हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में हम उसे रिहा कर देंगे।

    ईरान ने 19 जुलाई को होर्मुज़ के जलमार्ग से ब्रिटेन के टैंकर स्टेना इम्पेरो को जब्त कर लिया था और इस पर जलीय नियमो का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। बीते बुधवार को ईरान ने दावा किया कि उन्होंने इस जहाज के सात सदस्यों को रिहा कर दिया है।

    ईरान के अधिकारीयों ने स्टेना इम्पेरो के मामले और ब्रिटेन द्वारा जब्त किये गए सुपरटैंकर ग्रेस 1 के बीच किसी भी तरीके का संबंध होने से इनकार किया है। 16 अगस्त को गिब्राल्टर के विभागों ने ग्रेस 1 को रिहा कर दिया था।

    स्टेना इम्पेरो को जब्त करने के बाद 18 भारतीय सहित 23 में से 18 क्रू सदस्यों तक राजनयिक पंहुच भारत को दी गई थी। यह जहाज अभी बंदर शाहिद बनोहर मर मौजूद है जो ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

    अमेरिका ने हाल ही में गिब्राल्टर के विभागों से ईरान के तेल टैंकर ग्रेस 1 को जब्त करने के लिए मांग की थी। इस जहाज को बीते हफ्ते अदालत की सुनवाई के बाद छोड़ दिया गया था।

    बहरहाल गिब्रालटर बंदरगाह ने अमेरिकी विभाग द्वारा जहाज को न छोड़ने के आग्रह को ठुकरा दिया था और कहा कि यूरोपीय कानून के कारण वह इसका पालन करने में सक्षम नहीं है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *