सीधी/जबलपुर 26 अप्रैल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पनपने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आम चुनाव के तीन चरणो के मतदान से साफ हो गया है कि महामिलावटियों की खिचड़ी नहीं पकने वाली है।
मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीधी और जबलपुर में आयोजित जनसभाओं में कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “सीधी से वीरबल का नाम जुड़ा है। वीरबल की खिचड़ी के बारे में देश का बच्चा-बच्चा जानता है। अब कांग्रेस भी अपने महामिलावटियों के साथ मिलकर ऐसी ही खिचड़ी पकाने के फिराक में थी, लेकिन तीन चरणों के मतदान बाद उसको समझ आ गया है कि उनके स्वार्थ की राजनीति की न दाल गलने वाली है और न खिचड़ी ही पकने वाली है।”
मध्य प्रदेश में पिछले दिनों आयकर विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े लोगों के यहां मारे गए छापों में मिली रकम का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “जो चोरी करता है, वहीं पकड़ा जाएगा। अगर मोदी गलती करता है तो आयकर को मोदी के घर पर भी रेड करनी चाहिए।”
मोदी ने राज्य में पोषण आहार में घोटाला करने का आरोप लगाया और कहा, “मध्य प्रदेश में आयकर छापों में बोरों में नोट मिले हैं। यह रकम पोषण आहार में हुए घोटाले की है। इन छापों को लेकर कहा गया कि ये कांग्रेस नेताओं के यहां ही क्यों पड़े हैं। एक तो यह कि यह रेड मोदी करता नहीं है, यह डिपार्टमेंट-डिपार्टमेंट का काम है। लेकिन मुद्दा यह नहीं है कि रेड भाजपा के यहां हुई या कांग्रेस के यहां। मुद्दा यह है कि इतना सारा माल कहां से निकला और क्यों निकला।”
मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “कांग्रेस के लोग इन छापों में इतनी रकम मिलने की चर्चा नहीं करते, चर्चा करते हैं तो यही कि कांग्रेस वाले के यहां छापे क्यों पड़े। अब रेल में जो यात्री टिकट लेकर यात्रा करता है, उसे कोई पकड़ता है क्या? जो बिना टिकट जाएगा, वहीं तो पकड़ा जाएगा। जो चोरी नहीं करेगा तो उसे कौन पकड़ेगा।”
मोदी ने कांग्रेस पर चोरी और सीनाजोरी का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस के लोग अपने को मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताते हैं और कहते हैं कि हमें क्यों पकड़ा। याद रखना चाहिए देश का कानून हरेक के लिए समान होता है। अगर मोदी भी गलती करता है तो आयकर विभाग को उसके घर पर भी रेड करना चाहिए। सब के लिए कानून समान होना चाहिए।”
मोदी ने आगे कहा, “कांग्रेस सरकार गरीबों, किसानों के नाम पर योजनाएं बनाती है और उसी में घोटाला कर देती है। दिल्ली से भोपाल तक कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार शिष्टाचार में बदल चुका है। देश का चौकीदार चैकन्ना है, इसलिए नामदार हो या उनके राजदार, कोई भी नहीं बच पाएगा।”
मोदी ने कहा, “मध्य प्रदेश के गरीब आदिवासी बच्चों और प्रसूता माताओं के पोषण आहार के लिए चौकीदार की सरकार राज्य सरकार को दिल्ली से पैसा भेजती है, ताकि प्रसूता को अच्छा पोषण मिले, जिससे उसके गर्भ में पल रहा बच्चा और प्रसूता दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। मगर चौकीदार के रहते हुए चोरी करने की हिम्मत कर गए और उस पैसे से तुगलक रोड ने चुनावी घोटाला कर दिया है।”
मोदी ने कांग्रेस की कर्जमाफी योजना पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया, “राज्य के किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा किया, किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया, मगर देश भर में घूम-घूम कर कह रहे हैं। झूठ बोलने की उनकी आदत है।”
कांग्रेस की सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, “राज्य सरकार कांग्रेस कल्चर का ट्रेलर दिखा रही है। पिछले छह माह में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो पाप किया गया है, उसका ट्रेलर देखकर मन कांप उठता है। ऐसे लोगों ने 70 सालों में दिल्ली को कितना बर्बाद कर दिया है।”
मोदी ने कहा, “राज्य में कांग्रेस की 15 साल बाद सरकार बनी है और उसने ढाई माह में ही तुगलक रोड चुनाव घोटाला कर दिया है। अभी तो पांच साल बाकी हैं। यह तो ट्रेलर है। पांच साल में क्या होगा, यह सोचकर मन कांप जाता है। यह तो मध्य प्रदेश में हुआ है, उनकी नजर पूरे देश पर है। छह माह में इतनी लूट कर सकते हैं तो पांच साल में क्या करेंगे। अगर हिंदुस्तान को लूटने का मौका मिल गया तो कुछ बचेगा क्या?”
मोदी आगे ने कहा, “बेटा देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहता है, लेकिन कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री हमारे देश के इन नौजवानों को लेकर कहते हैं कि वे तो भूखे मरते हैं, इसलिए सेना में जाते हैं। यह अपमान हम नहीं सहन करेंगे। देश के वीरों के लिए कोई भी अपमान नहीं सहेंगे।”
मोदी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “कमलनाथ बेहद व्यस्त हैं, मुख्यमंत्री बनने के बाद ज्यादा व्यस्त हो गए हैं। उन्हें स्विटजरलैंड जाना था, बेटे को सेट करना है, उनके पीए के घरों पर नोटों की गड्डी निकली है, उनको बचाना है। लेकिन आप व्यस्त हैं तो यह काम किसी अफसर को दे दो कि मोदी जी किसानों की सूची मांग रहे हैं, उनको सूची दे दी जाए, ताकि किसानों को उनके अधिकारों का पैसा मिल जाए।”
आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस के राज में आतंकवादी देश में खेल खेलते रहे और पाकिस्तान नाचता रहा, हमारा मजाक उड़ाता रहा, लेकिन यह नया हिन्दुस्तान है और अब हम आतंकवादियों का जुर्म नहीं सहेंगे। वे पाताल में भी छुपे होंगे तो उनको निकाल लाएंगे और उनको घर में घुसकर मारेंगे।”
मोदी ने नोटबंदी पर कहा, “देश की जनता को कुछ परेशानियां हुईं, मगर इस कड़े फैसले में लोगों ने साथ दिया। चौकीदार ने कांग्रेस के नोटतंत्र को छिन्नभिन्न कर दिया। इसीलिए वे मोदी को गाली देते हैं। तीन लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गईं। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आप मेरे साथ खड़े हो जाइए, मैं ईमानदारी के लिए लड़ रहा हूं।”
राज्य में पहले चरण का मतदान छह संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल को होने वाला है। इनमें जबलपुर और सीधी संसदीय क्षेत्र भी शामिल हैं।