Mon. Dec 23rd, 2024
    'जबरिया जोड़ी' ट्रेलर: स्वागत है आपका सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की क्रेजी दुनिया में

    कई महीनो से फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘जबरिया जोड़ी‘ का ट्रेलर देखने के लिए उत्सुक हो रहे थे लेकिन निर्माताओं ने उन्हें ज्यादा बेचैन न करते हुए, आज आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर ही दिया। फिल्म की कहानी बिहार में सेट है जहाँ दूल्हा को अगवा करने की सबसे ज्यादा खबरें सुनने को मिलती हैं। फिल्म में सिद्धार्थ निभा रहे हैं अभय सिंह का किरदार जबकि परिणीति के किरदार का नाम है बबली यादव।

    फिल्म में पहली बार हॉट एंड हैंडसम अभिनेता सिड को पूरे देसी अवतार में देखा जाएगा। वह दहेज़ के खिलाफ काम करने वाले देसी गुंडा बने हुए हैं। उन्होंने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है जो ट्रेलर में देखने के लिए भी मिल रही है। परी का किरदार एकदम मस्तमौला, बिंदास लड़की का है जो उन पर सबसे ज्यादा जंचता है। ट्रेलर से लग रहा है कि ये बड़ा ही मजेदार और जबरदस्त सफर होने वाला है और पारिवारिक कॉमेडी हंसाने के साथ साथ दहेज़ जैसे संवेदनशील मुद्दे को भी उजागर करेगी।

    jabariya jodi

    दर्शको को फिल्म ‘हंसी तो फँसी’ में सिड और परी की जोड़ी बहुत पसंद आई थी और इस फिल्म से लग रहा है कि दोनों एक बार फिर अपनी शानदार केमिस्ट्री से सभी का मनोरंजन करने आ रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि उस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री क्यूट थी लेकिन इसमें हॉट है। साथ ही, अपारशक्ति खुराना जो लगातार अपनी प्रतिभा साबित करते जा रहे हैं, ट्रेलर में उनका किरदार भी बेहद अहम दिखाई पड़ रहा है।

    फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेश आर सिंह ने किया है जबकि इसका निर्देशन किया है प्रशांत सिंह ने। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीती चोपड़ा, अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा, नीरज सूद, गोपाल दत्त, जावेद जाफरी और चन्दन रॉय सान्याल अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 2 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *