अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी। इस फिल्म से दर्शकों के साथ साथ फिल्मी जगत को भी भारी उम्मीदे है। अक्षय आजकल सामाजिक मुद्दों को बड़े परदे पर इस कदर ला रहे है कि ना केवल इससे अधिक से अधिक दर्शक जागरूक हो रहे है बल्कि ऐसी फिल्मों में अक्षय का अभिनय उभर कर दर्शकों के सामने आ रहा है। अक्षय की ‘टॉयलेट’ दर्शकों का ज़बरदस्त मनोरंजन करने के साथ साथ एक सामाजिक सन्देश भी निसंदेह दर्शकों को प्रदान करती है।
Simply the best film of 2017! #ToilerEkPremKatha
Can't wait to watch it 2nd time— S҉ O҉ M҉ E҉ N҉ 🇮🇳 (@Akki_Ka_Deewana) August 11, 2017
https://twitter.com/iamusmanshah/status/895896582239006721
#ToilerEkPremKatha has opened well across and is being liked by audiences..#RadheRadhe @akshaykumar
— Vishek Chauhan (@VishekC) August 11, 2017
ट्रेंड एनालिस्ट, तरन आदर्श ने अक्षय कुमार की टॉयलेट-एक प्रेम कथा को बस एक शब्द से सम्बोधित किया है, वो है ‘लाजवाब’। यदि, तरन ने फिल्म को ऐसा रिव्यु दिया है, वो वाकई यह फिल्म कुछ ज़बरदस्त ही होगी।
#OneWordReview…#ToiletEkPremKatha: Excellent 👍👍👍👍 #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 11, 2017
#ToiletEkPremKatha integrates a strong social message with entertainment wonderfully… Powerful performances by Akshay, Bhumi, Divyendu…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 11, 2017
फिल्म में अक्षय कुमार एक मांगलिक युवा के किरदार में नज़र आएंगे, जिनका विवाह एक भैंस से करवा दिया जाता है। ऐसा उनके कुंडली के दोष को मिटाने के लिए करा जाता है। पर, फिल्म के कहानी एक बेहतरीन मोड़ तब ले लेती है जब अक्षय उर्फ़ केशव अपनी कॉलेज की टोपर, भूमि पेडनेकर उर्फ़ जाया को अपना दिल दे बैठते है। फिर, दोनों, केशव और जाया की शादी भी हो जाती है। पर, केशव के घर में शौचालय न होने के कारण, पति-पत्नी में मन मुटाव आ जाते है। केशव के पिता भी धार्मिक धारणाओं के चलते घर में शौचालय बनवाने से मुकर जाते है और जाया घर छोड़कर चल जाती है। अब सवाल यह उठता है कि क्या केशव जाया को घर वापस लाने में सफल होते है? इसके लिए दर्शकों को सिनेमाघरों में कदम रखना पड़ेगा। आगे जो होता है वो बहुत ही मनोरंजक है, और हम आपका मज़ा बिलकुल भी किरकिरा नहीं करेंगे। फिल्म की बाकि कहानी, आप खुद सिनेमाघरों में जाकर देखिये और फिल्म को केवल देखे नहीं समझने का प्रयास करे।
फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर का अभिनय भी बेहतरीन है । इनके साथ में, दिव्येंदु शर्मा भी अहम भूमिका में दर्शकों को लुभाते हुए नज़र आएंगे।
उम्मीद करते है, अक्षय कुमार की फिल्म का सन्देश आप लोगों तक बेखुबी पहुंच पाए। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी गए, स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है।