Wed. Jul 3rd, 2024
    jagan kcr

    विजयवाड़ा, 30 मई (आईएएनएस)| आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों के विमान को राष्ट्रीय राजधानी में संचालन की इजाजत नहीं मिली, जिस वजह से दोनों नेताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आने का दौरा रद्द कर दिया है।

    आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को पद की शपथ ली और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। दोनों नेता एक विशेष विमान से दिल्ली आने वाले थे।

    अधिकारियों ने कहा, मुख्यमंत्रियों को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपराह्न् 3.30 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बिना शेड्यूल के विमान उतारने की पाबंदी की वजह से इजाजत नहीं मिली।

    इजाजत नहीं मिलने के बाद, जगन रेड्डी और राव ने दिल्ली आने का दौरा रद्द कर दिया।

    जगन रेड्डी ने इसके स्थान पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री और द्रमुक नेता एम.के.स्टालिन के लिए लंच का इंतजाम किया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *