अमेरिकी कंपनी उबर अब भारत में अपने विस्तार के बारे में सोंच रही है। जिसके तहत उबर अब भारत की छोटे शहरों में भी अपनी पैठ मजबूत करने पर विचार कर रही है।
कंपनी के इंडिया और साउथ एशिया हेड प्रदीप परमेश्वरन ने कहा है कि उबर का लक्ष्य अब भारत के छोटे शहरों तक अपनी सुविधाओं का विस्तार करना है, जिसके तहत उबर अपने दायरे को बढ़ा रही है।
हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि उबर कितने शहरों में विस्तार करने का विचार कर रही है। भारत में उबर की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी ओला इस वक़्त 110 से भी ज्यादा शहरों में अपनी सेवा दे रही है।
प्रदीप ने अभी इसके आगे कुछ भी स्पष्ट करने से माना कर दिया। उन्होने कहा कि अभी हम नहीं बता सकते कि हम कितने शहरों में विस्तार करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन ये संख्या 31 से ज्यादा होगी।
उबर इस समय भारत में एक बड़ी तकनीकी टीम स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।
हाल ही में उबर ने भारत में अपनी कैब सुविधा के द्वारा 1 अरब यात्राओं का आंकड़ा पार किया था।
ओला इस समय भारत के अलावा भी ऑस्ट्रेलिया, यूके और न्यूज़ीलैंड में अपनी सेवाएँ दे रही है। ओला पर जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक ने निवेश किया है।
हाल ही में ओला ने दो चीनी कंपनियों से 5 करोड़ डॉलर का निवेश इकट्ठा किया है। इसी के साथ ही ओला अब करीब 1 अरब डॉलर के निवेश पाने की तैयारी कर रही है।