Fri. Jan 10th, 2025
    छवि मित्तल पहुंची अपनी गर्भावस्था के 10वे महीने में, बताया इसे सामान्य बात

    अभिनेत्री छवि मित्तल अपनी डिलीवरी के लिए एकदम तैयार हैं जिसके लिए वह बहुत उत्साहित और परेशान भी हैं। वह दुनिया में अपने दूसरे बच्चे को लाने के लिए तैयार हैं। छवि ने हाल ही में अपना 9वा महीना पूरा किया है और अब अपनी गर्भावस्था के 10वे महीने में प्रवेश कर चुकी हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिये, अपने फैंस की उलझन दूर की और बताया कि गर्भावस्था में 10वा महीना होता है।

    उन्होंने लिखा-“10वा महीना…हां गर्भावस्था में 10वा महीना होता है और मैं फ़िलहाल इसे जी रही हूँ। कई लोगो ने मुझे ठीक करने की कोशिश की कि शायद मैंने 9वे की जगह 10वा लिख दिया हो। नहीं ये गलती नहीं है। गर्भावस्था के 36 हफ्तों बाद, बच्चा आधिकारिक तौर पर इस दुनिया में आने के लिए तैयार होता है। 40 हफ्तों को एक पूर्ण अवधि माना जाता है, और यह तब होता है जब डॉक्टर आपको अपना ईडीडी (अनुमानित नियत तारीख) देता है।”

    chhavi mittal

    chhavi-pregnancy

    “महिलाओं के लिए 42 हफ्तों तक पहुँचना बहुत सामान्य और आम बात है,…खासतौर पर तब जब ये आपकी दूसरी गर्भावस्था हो। इसलिए जबकि मेरी घड़ी की सुईं चल रही है, मैं अभी लेबर में जा सकती हूँ या अगले हफ्ते जा सकती हूँ। मैं चिंतित नहीं हूँ। बल्कि, मैं आराम कर रही हूँ। क्योंकि मुझे पता है कि एक बार बच्चा आएगा तो मेरे दोनों हाथ भर जाएँगे।”

    “और मुझे लगता है कि यही सही समय है ये कहने का कि हमेशा बच्चा ही तय करता है कब लेबर शुरू होगा। इसलिए जो आ चाहते हैं वो कोशिश कर सकते हैं, बेचैन हो सकते हैं, स्कैन करवा सकते हैं, प्रार्थना कर सकते हैं कि बच्चा जल्दी बाहर आ जाये। लेकिन मेरा भरोसा कीजिये, बच्चा आपके अन्दर सबसे ज्यादा सहज है। इसलिए अपनी सांसें रोकिये मत, लेकिन याद कर लीजिये कि अच्छी चीज़ें उनके पास आती हैं जो इंतज़ार करते हैं।”

    chhavi-mohit

    अभिनेत्री ने निर्देशक-निर्माता मोहित हुसैन से शादी की थी और दोनों की छह साल की बेटी अरीज़ा भी है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *