Thu. Jan 16th, 2025

    फिल्मकार मेघना गुलजार अपनी हालिया फिल्म ‘छपाक’ की वजह से सातवें आसमान पर हैं। हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने राज्य के एसिड अटैक सर्वाइवर्स को पेंशन देने की घोषणा की है, जिसके बाद निर्देशक का कहना है कि फिल्म को बनाने का उनका उद्देश्य पूरा हुआ। रविवार को निर्देशक ने ट्विटर के माध्यम से खबर का शीर्षक साझा करते हुए लिखा, “‘छपाक’ की रिलीज के बाद उत्तराखंड सरकार ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए पेंशन की घोषणा की।”

    मेघना ने लिखा, “उद्देश्य”।

    न्यू इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, “उत्तराखंड राज्य में करीब 10-11 एसिड अटैक सर्वाइवर रहते हैं।”

    राज्य महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने योजना की घोषणा के दौरान कहा कि ‘सरकार सर्वाइवर्स के लिए प्रतिमाह 5000-6000 रुपये पेंशन योजना की शुरुआत करने के बारे में सोच रही थी, जिससे कि वे भी सम्मानपूर्वक जिंदगी बिता सकें।’

    आर्य ने कहा, “हम इस योजना को लागू करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाएंगे। यह विचार अपने सपनों को पूरा करने के लिए इन साहसी महिलाओं की मदद करने के लिए है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *