जब छत्तीसगढ़ के 18 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही थी ठीक उसी वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस और गाँधी परिवार पर जमकर हमले किये।
प्रधानमंत्री ने वोटरों से अपील की कि वो बड़ी संख्या में दुसरे चरण में अपने मतदान के अधिकतर का प्रयोग करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक परिवार को पूरे राज्य से ऊपर रखने के लिए कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने पार्टी को एक परिवार के हितों की सेवा करने और छत्तीसगढ़ के कल्याण की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की जब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए अपने 36-बिंदु घोषणापत्र जारी किए, तो ‘नामदार’ को 150 बार ‘सर – सर’ कह कर सम्बोधित किया जो दिखाता है कि वह छत्तीसगढ़ की तुलना में उनके लिए अधिक महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने डिमॉनीटाइजेशन की आलोचना के लिए कांग्रेस पर जानकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘माँ-बेटा’ डिमॉनीटाइजेशन की वजह से ही आज बेल पर बाहर घूम रहे हैं। माँ-बेटा से उनका आशय सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की ओर था।
उन्होंने आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए कहा कि आयुषमान भारत योजना के कारण, छत्तीसगढ़ में 42 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के मामले में लाभ होगा। इस योजना के कारण, पिछले 30-40 दिनों में पूरे भारत के अस्पतालों में 2 लाख से अधिक लोगों को इलाज मिला है। ये वे लोग हैं जो अधिक खर्च की वजह से अस्पताल नहीं जा पाते थे।
प्रधानमंत्री ने बिलासपुर के लोगों से वादा किया कि सरकार बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जो राज्य को नक्सलवाद के खतरे से छुटकारा दिला सकती है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सत्ता में मुख्यमंत्री रमन सिंह को वापस लाने का आग्रह किया।