टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के अंदर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं में बवाल मचा हुआ है।
कल रात बिलासपुर और रायपुर में कांग्रेस कार्यालय में टिकट बंटवारे के बाद फैले असंतोष के कारण कार्यकर्ताओं ने जम कर तोड़ फोड़ मचाया।
पार्टी के नेता आर. तिवारी ने कहा कि ये सीट के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की भावुकता है। उन्हें अपनी बात कहने का हक़ है।
कांग्रेस नेता नरेंद्र बोलार ने कहा कि कार्यकर्ताओं का विचार है जिन्होंने लगातार पार्टी के लिए काम किया है टिकट वितरण में उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए। यहाँ कोई विद्रोही नहीं है। सब परिवार है और परिवार में छोटी मोटी तकरार तो होती रहती है।
कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी जिसमे 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी को टिकट देने से मना कर दिया जिसके बाद उन्होंने अपने पति की पार्टी जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया।
नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव हो रहे हैं। 8 नक्सल प्रभावित जिलों सहित 18 सीटों पर पहले चरण में 12 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। बाकी बचे 72 सीटों के लिए 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।
इससे पहले कल मध्य प्रदेश में भी टिकट बंटवारे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह में कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद कांग्रेस की अंदरूनी कलह सतह पर आ गई।
कांग्रेस छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से सत्ता में जमे भाजपा को उखाड़ फेंकने की कोशिश में लगी है।