Wed. Nov 6th, 2024

    भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कथित तौर पर संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर गुरुवार को हमला बोला है।

    बघेल ने ट्वीट किया, “भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे गांधी के साथ हैं या गोडसे के साथ? मुंह में गांधी और दिल में गोडसे नहीं चलेगा। गांधी के देश में गोडसे महिमामंडित नहीं हो सकता।”

     

    एक अन्य ट्वीट में बघेल ने कहा, “शुतुरमुर्ग बनने से काम नहीं चलेगा। नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी सामने आकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर देश के समक्ष अपना रुख स्पष्ट करें। वे देश के सामने कहें कि गांधी के हत्यारे गोडसे के प्रति उनके मन में क्या है।”

    ज्ञात हो कि भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर देश की सियासत में तूफान उठा हुआ है। ठाकुर पूर्व में भी गोडसे को देशभक्त करार दे चुकी हैं। इस पर पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नाराजगी जता चुके हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *