Fri. Jan 10th, 2025
    पतंजलि छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करेगी

    देश की सबसे विश्वसनीय एफएमसीजी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने लिए 671 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। पतंजलि ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक समझौता किया था। इसके लिए सीएम डॉ. रमन सिंह की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई।

    इस बैठक में पतंजलि के मैनेजिंग डाइरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में इस फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। पतंजलि फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 100 किमी. दूर राजनंद गांव के बिजेताला में की जाएगी।

    पतंजलि अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना से 2200 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि 22 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार से जुड़ेंगे। इस फूड प्रासेसिंग यूनिट से लगभग 20 लाख किसानों को फायदा होगा।

    छत्तीसगढ़ में खाद्य-हर्बल प्रोसेसिंग यूनिट

    इन उत्पादों का होगा निर्माण

    छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित पतंजलि के इस फूड प्रोसेसिंग यूनिट में विभिन्न उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग की जाएगी जिसमें एलोवेरा ज्यूस, शहद, आमले का रस, मुरब्बा, टमाटर केचअप, फ्रोजेन वेजिटेबल्स, चावल और दाल शामिल है। आप को बता दें कि इस समय देशभर में पतंजलि की 50 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो पर्सनल केयर और खाद्य सामग्री का निर्माण करती है।

    गौरतलब है ​कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड करीब 900 से अधिक उत्पादों का निर्माण करती है, जिसमें 45 प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स तथा 30 प्रकार के फूड प्रोडक्ट शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि पतंजलि के सभी उत्पाद आयुर्वेद और प्राकृतिक घटकों से बनाए जाते हैं। छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है, ऐसे में पंतजलि के निवेश में राज्य में फूड प्रोसेसिंग को और बढ़ावा मिलेगा।

    मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पतंजलि पदाधिकारियों को पंजीकरण प्रमाणपत्र सौंपते समय कहा कि छत्तीसगढ़ फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में एक मानक स्थापित करने जा रहा है, जो बाद में अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट से कच्चे माल के रूप में किसानों की फसलों को एक बेहतरीन बाजार मिलेगा।

    एमओयू हस्ताक्षर के दौरान मौजूद हस्तियां

    छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री रमन सिंह की अगुवाई में हुई इस बैठक में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण, मनोरमा इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के आशीष श्राफ और आकृति स्नैक्स प्राईवेट लिमिटेड के श्री आशीष अग्रवाल अपनी-अपनी यूनिट्स की स्थापना और निवेश संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

    इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव वि​​वेक ढांड, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध कुमार सिंह, राज्य औद्योगिक विकास निगम के चेयरमैन छगनलाल मूंदड़ा तथा सीएसआईडीसी प्रबंध संचालक सुनील मिश्रा आदि मौजूद रहे।