Sat. Nov 23rd, 2024
    चौधरी अजित सिंह राष्ट्रीय लोकदल

    राष्ट्रीय लोकदल नेता के नेता चौधरी अजित सिंह आज उत्तर प्रदेश के बाघपत जिले में रैली को संबोधित कर रहे थे। यहाँ से अजित सिंह नें नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ प्रचार करना आता है और उन्होनें पिछले पांच साल में सिर्फ यही किया है।

    अपने भाषण में अजित सिंह नें कहा,

    ये भैया इतना होशियार और शातिर आदमी है, अगर ये श्रीलंका चला जाता न, लौट के कहता रवांरावण को मैंने ही मारा, क्योंकि देश में और किसी ने तो कुछ किया ही नहीं।

    अजित सिंह नें आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी सिर्फ बड़े लोगों का चौकीदार है और छोटे लोगों को उन्होनें नजरंदाज किया है।

    अजित सिंह नें नरेन्द्र मोदी पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि हमारा प्रधानमंत्री चौकीदार भी है, हमारा प्रधानमंत्री साइंटिस्ट भी है, जो गन्दी नाली से गैस पैदा कर देता है।

    अजित सिंह नें आगे मोदी के पुराने बयान, जिनमें उन्होनें कहा था कि हम तो फ़कीर आदमी हैं, झोला उठाके चल पड़ेंगे जी, पर कहा कि हे भगवान्, ऐसा भिखारी हमें भी बना दो।

    आगे अजित सिंह नें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को निशाने पर लिया। उन्होनें अमित शाह के बारे में कहा कि ये व्यक्ति दंगे कराता है।

    अजित सिंह नें कहा कि मतदाता को इस बार अमित शाह और नरेन्द्र मोदी को ऐसा मजा चखाना है, कि ये दोनों याद रखें।

    जाहिर है चौधरी अजित सिंह महागठबंधन की ओर से उत्तर प्रदेश के मुज्जफरपुर के प्रत्याशी हैं।

    क्विंट को दिए इंटरव्यू में अजित सिंह नें कहा कि 2013 में हुए दंगों की वजह से बीजेपी नें मुज्जफरपुर की सीट जीती थी। अजित सिंह नें आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में यहाँ लोगों के बीच भाईचारा बढ़ा है, जिसका असर कैराना के उपचुनावों में देखा गया था।

    अजित सिंह नें आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहाँ भी जाते हैं, वहां के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार नें किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है।

    नरेन्द्र मोदी के ‘सराब’ वाले बयान पर अजित सिंह नें कहा कि नरेन्द्र मोदी पहले बीजेपी के प्रचारक थे और अब तक प्रचारक ही बने हुए हैं। उन्होनें कहा कि मोदी जी को समझना चाहिए कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं और ऐसी भाषा उन्हें शोभा नहीं देती है।

    गन्ना किसाओं के बारे में अजित सिंह नें कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के 10,000 करोड़ रुपए बाकी हैं, जो राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार दे नहीं रही है।

    प्रियंका गाँधी के राजनीति में आने पर अजित सिंह नें कहा कि यहाँ की लड़ाई बीजेपी और महागठबंधन के बीच में है और मतदाता को पता है, उसे किसे वोट देना है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *