Thu. Jan 23rd, 2025
    एबी डी विलियर्स

    टेस्ट सिरीज़ में भारत द्वारा अपना लोहा मनवा चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम अब एकदिवसीय श्रंखला में लोहे के चने चबाते नज़र आ रही है। ऐसा बहुत कम हुआ है कि घरेलू एकदिवसीय सिरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को लगातार तीन मैच हारने पड़े हों। भारत अपनी ताकत – स्पिनर्स यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव, कप्तान विराट कोहली के साथ दक्षिण अफ्रीका को उसके घुटनों पर ले आया है। तीसरा एकदिवसीय मैच हार चुकी अफ्रीका को अब एक अदद जीत की दरकार है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका टीम में ए बी डिविलियर्स को वापस ला रही है।

    ए बी डिविलियर्स तीसरे टेस्ट में उंगली के चोटिल होने की वजह से वर्तमान एकदिवसीय श्रंखला के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाय थे, पर अब वे चौथे एकदिवसीय मैच में वापसी करेंगे। डिविलियर्स, डुप्लेसिस और डिकॉक के बिना अब तक जो भी मैच दक्षिण अफ्रीका ने इन सिरीज़ में खेले उनका नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया। डिविलियर्स की वापसी से नए खिलाड़ियों और वरिष्ठ खिलाड़ियों में भी नई उम्मीद आई है, जे पी डुमिनी का मानना है कि उनके आने से ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल जाएगा और एक नया जोश टीम में आएगा।

    ए बी डिविलियर्स की वापसी निस्संदेह ही दक्षिण अफ्रीका को मजबूती देगी। एडेन मर्क्रम कप्तान बने रहेंगे। चौथे एकदिवसीय मैच के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का विवरण कुछ इस प्रकार है:

    एडेन मर्क्रम, ए बी डिविलियर्स, जे पी डुमिनी, हाशिम अमला, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मोरिस, लूँगीसनी नगिडी, आदिले फेहलुकवयो, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, खाएलिहले ज़ोन्दो, फरहान बेहरदीन।