भारतीय टीम के ओपनर बाए-हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर शानदार फॉर्म में लौटे। रविवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे में धवन ने 115 गेंदो में 143 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में 18 छक्के और 3 छक्के शामिल थे। मैच खत्म होने के बाद इस ओपनर बल्लेबाज ने कहा खराब फॉर्म ने उनकी चिंता नही बढ़ाई और वह हमेशा सकारत्मक मानसिकता के साथ प्रयास करते रहे।
धवन का शतक पानी में गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने चौथा वनडे 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
धवन ने संवाददाताओ से कहा, ” मैं अखबार नही पढ़ता, मुझे किसी चीज की खबर नही है और ना ही मुझे जरूरत है। मुझे पता रहता है मैं अपने मानसिक संतुलन में बना रहूंगा और जब मैं शांत रहूंगा तब ही अपना सर्वेश्रेष्ठ दे पाऊंगा। मुझे नही पता लोग अखबार में क्या छापते है लेकिन मैं अपने आप को विश्वास दिलवाता हूं कि मुझे सकारत्मक मानसिकता के साथ रहना है।”
धवन ने कहा कि वह जब खराब फॉर्म से जुझ रहे थे तो उन्होने नकारत्मक सोच अपने अंदर आने ही नही दी और केवल अपने खेल पर सुधार करने पर ध्यान दे रहे थे।
उन्होने कहा, ” मुझे विश्वास है कि मैंने अपने अंदर नकारत्मक सोच पनपने ही नही दी और जो परिणाम है आपके सामने है। अगर यह अच्छा जाता है, तो अच्छा है। मुझे पता है कि मैं यहा अपने खेल और फिटनेस में सुधार करने के लिए हूं इसिलए मैं किसी और बारे में नही सोचता हूं।”
शिखर धवन की पारी को आप हॉटस्टार पर यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं – शिखर धवन शतकीय पारी
ऋषभ पंत ने मोहाली वनडे मैच में दो तीन स्टंपिंग करने से चूक गए जिसकी वजह से भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। धवन ने कहा ऋषभ को समायोजित होने में समय लगेगा लेकिन वह निश्चित रूप से यहा पर अच्छा कर सकता है।
धवन ने कहा, ” ऋषभ एक नया खिलाड़ी है और हर एक खिलाड़ी की तरह उसे भी समायोजित होने के लिए समय लगेगा। एमएस धोनी ने भारत के लिए कई मैच खेले है ऐसे में ऋषभ से उनकी तुलना करना सही नही होगा। हां स्टंपिंग भी मैच हारने का एक कारण था लेकिन ओस ने भी मैच में भी एक अहम भूमिका निभाई है।”
पांच वनडे मैचो की सीरीज में अब दोनो टीमे 2-2 से बराबरी पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का निर्णायक वनडे मैच 13 तारीख को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा।