Mon. Dec 23rd, 2024
    विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला गया। जहां भारत के बल्लेबाजो ने एक बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। लेकिन कप्तान विराट कोहली और फैंस ने सबसे तेज जयकार तब लगाई जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय पारी की आखिरी गेंद को मैदान के पार पहुंचाया।

    जैसी की सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है, चौथे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का सही फैसला लिया है क्योंकि भारत की ओपनिंग साझेदारी ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े है।

    जिसमें फॉर्म में वापस लौटे धवन ने एक आतिशी पारी खेल 115 गेंदो में 143 रन बनाए है, जिसमें 18 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वही उपकप्तान रोहित शर्मा अपने 23वां शतक पूरा करने से 5 रन पहले आउट हो गए।

    लेकिन मैच के पहले-हाफ में जो सुर्खिया बटौरने में कामयाब थे वह पुछ्ल्ले बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह थए क्योंकि उन्होने भारतीय पारी की आखिरी गेंद में पेट कमिंस की गेंद को मैदान के बाहर छक्के के लिए भेजा। इससे पहले पेट कमिंस ने युजवेंद्र चहल को शून्य पर पवैलियन भेजा था।

    बुमराह, ने इससे पहले एकदिवसीय मैच में कभी छक्का नही लगाया था, लेकिन तब हैरान रह गए जब उन्होने अपने बैट को तेजी से घुमाते हुए पेट कमिंस की गेंद को शानदार छक्के के लिए मैदान के बाहर भेजा दिया था।

    इस हैरान कर देने वाले शॉर्ट को देखते ही कप्तान कोहली भी दंग रहे गए और बुमराह के छक्के पर खुशी मनाने के लिए अपनी कुर्सी से उठ गए।

    प्रशंसको ने भी बुमराह के इस छक्के को बहुत पसंद किया, जिसके लिए ट्विटर पर कई तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई है।

    https://twitter.com/basedIITian/status/1104709107984945152

    https://twitter.com/Imanantht/status/1104711121720827905

    इस छक्के ने अनुभवी खिलाड़ी वेंकेटेश प्रसाद के छ्क्के की याद दिलवाई है क्योंकि उन्होने ने भी 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इयान हार्वी की गेंद में छक्का जड़ा था।
    जसप्रीत बुमराह के आखिरी गेंद की वजह से भारत 358 रनो के लक्ष्य तक पहुंचा है। उन्होने 1 गेंद का सामना करते हुए छक्का लगाया था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *