जुवेंटस की तरफ से खेलने वाले स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो चैंपियंस लीग में 100 जीत हासिल करने वाले सबसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होनें इसमें अपने विपक्षी खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को पीछे छोड़ दिया हैं।
मंगलवार को वेलेंसिया के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में खेल रही जुवेंंटस की टीम ने मैच को 1-0 से जीतकर सीरी-ए में लगातर पांचवे साल आखिरी-16 में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
यह मैच पुर्तगाल के सुपरस्टार रोनाल्डो के लिए भी यादगार रहेगा क्योंकि वह चैंपियंस लीग में 100 जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोनाल्डो इससे पहले मैनचेस्टर यूनाईटेड और रियल मैड्रिड के लिए भी चैंपियंस लीग में मैच जीते हैं, और इन दोनो क्लबों के लिए भी चैंपियंस लीग ट्राफी उठा चुके हैं।
1️⃣st player to claim 💯 @ChampionsLeague victories!
Well done @Cristiano🇵🇹💪 pic.twitter.com/oMIGa6yuW8
— FIFA.com (@FIFAcom) November 27, 2018
अक्टूबर 2003 में रोनाल्डो को पहली बार स्टटगार्ट के खिलाफ चैंपियंस लीग में हार मिली थी। रोनाल्डो को पहली जीत चैंपियंस लीग में रेंजर्स के खिलाफ मिली थी और उसके बाद उन्होनें पीछे मुड़कर नही देखा था।
Happy to have helped the team on another important win!👍🏽⚽️ pic.twitter.com/kH60tafhxi
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) November 24, 2018
रोनाल्डो इससे पहले यूरोप इलाईट क्लब इवेंट में सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके नाम यूरोप इलाईट क्लब में 121 गोल हैं। केवल इकर कैसीलास इस सूची में इनसे आगे हैं और उन्होने 157 गोल लगाए हैं, लेकिन पिछले छह सीजन में वह रोनाल्डो से पीछे रहे हैं। रोनाल्डो यूरोपियन टूर्नामेंट के एक सीजन में 17 गोल मारने वाले अकेले खिलाड़ी हैं, औऱ भी कई रिकार्ड हैं जो उन्होंने पिछले कुछ सालों में तोड़े हैं।
वेलेंसिया से जीत के बाद जुवेंटस के कोच मासिमिलियानो एलग्री ने कहा हैं कि “रोनाल्डो ने टीम में आकर दूसरे खिलाड़ियो का विश्वास और आत्मविशवास बढ़ाया हैं”। हमारी टीम पहले के तरीके सामान्य हैं लेकिन हम बस इस सीजन बॉल पर ज्यादा पकड़ बनाए हुए हैं।
जुवेंटस की टीम अपने तीसरे टाइटल के इंतजार में हैं। वह सबसे पहली बार यूरोपियन टाइटल 1995 में जीते थे। पिछले सीजन में उनको रोनाल्डो के क्लब रियल मैड्रिड से हारकर क्वार्टरफाइनल में बाहर होना पड़ा था।