चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई का बेटा कहा जाता हैं, और उनके फैंस ने उन्हें थलाइवा का दर्जा तक दे रखा हैं। आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई की कप्तानी करते हुए धोनी ने अब तक अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार आईपीएल खिताब जीतवाया हैं।
दो साल बैन के बाद इस साल मैदान में उतरते ही चेन्नई की टीम ने अपने इरादे साफ कर दिये और दूसरी टीमों को सीजन-11 का खिताब जीतने के सपने तक नहीं देखने दियें, और सीजन-11 के फाइनल में सनराईजर हैदराबाद को हराकर कप में तीसरी बार कब्जा किया।
मंगलवार 13 नवंबर को जब मुंबई इंडियंस की टीम ने ट्वीटर पर सनराइजर हैदराबाद को आलराउंडर ट्राइयों पर अपनी टीम के तीन महान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, किरेन पोलार्ड और कुरुणाल पांड्या की फोटो पोस्ट करते हुए ट्रोल किया तो इसमें चेन्नई टीम ने ट्वीटर पर धोनी की फोटो लगाकर मुंबई इंडियंस को नए आलराउंडर ट्राइयों ढूंढने को कहां।
धोनी की फोटो को ट्वीटर पर लगाते हुए चेन्नइ की टीम ने मुंंबई इंडियंस की तरफ इशारा करते हुए तीन आलराउंडरों को धोनी का एक रुप बताया, और चेन्नई सुपर किंग्स के इस रिप्लाई पर मुंबई इंडियंस के ट्वीट से ज्यादा लाइक आए।
इससे पहले जो सनराइजर हैदराबाद के तीन ऑलराउंडर ट्राइयों के रुप में ट्रोल हुए थे, उसमे राशिद खान, मोहम्मद नबी और शाकिब-उल-हसन ट्वीटर पर हुई पोस्ट फोटो ंमें दिखे। डिबेट के अंत में मुंबई इंडियंस नें आईपीएल की तीनों ट्रोफी की फोटो पोस्ट करते हुए इस डिबेट को यही खत्म किया।