Mon. Jan 20th, 2025
    चेन्नई सुपर किंग्स

    आईपीएल में अब तक सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले साल आईपीएल में वापसी करने की घोसणा की है। टीम ने ट्विटर के जरिये लोगों को यह सूचना दी। इस सूचना के मिलते ही चेन्नई के फंस खुसी से झूम उठे हैं।

    जाहिर है चेन्नई कि टीम दो साल पहले फिक्सिंग के चलते आईपीएल से निलंबित हुई थी। इसके चलते टीम दो साल तक आईपीएल से बाहर रही थी। आज टीम ने ट्विटर के जरिये अपनी वापसी की सुचना लोगों को दी। इसके बाद लोगों का ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। प्रशंसकों ने अपनी ख़ुशी ट्विटर के जरिये जाहिर की।

    https://twitter.com/lakshuakku/status/885722796080250880

     

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।