Sat. Jan 18th, 2025

    इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दो बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी चेन्नइयन एफसी ने स्कॉटलैंड के ओवेन कॉयले को अपना मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की बुधवार को घोषणा की। बर्नले और बोल्टन वांडर्स के पूर्व मैनेजर कॉयले इस सीजन की समाप्ति तक चेन्नइयन के मुख्य कोच होंगे।

    कॉयले को जॉन ग्रेगोरी की जगह नया कोच नियुक्त किया गया है। चेन्नइयन ने लीग के छठे सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण ग्रेगोरी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

    कॉयले ने एक बयान में कहा, “मुख्य कोच के रूप में चेन्नइयन एफसी के साथ जुड़ने पर मुझे बहुत गर्व है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है, जिसमें काफी क्षमता है और शानदार प्रदर्शन करने की भूख है। मैं अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।”

    अपने फुटबाल करियर में 300 से ज्यादा गोल करने वाले कॉयले आयरलैंड टीम के भी कोच रह चुके हैं।

    कॉयले अब नौ दिसंबर को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले मैच से चेन्नइयन एफसी के साथ कोच के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *