ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया में पुजारा की शानदार बल्लेबाजी के बाद कहा कि उन्होने आजतक चतेश्वर पुजारा जैसी एकाग्रता वाले खिलाड़ी को नही देखा। उन्होने कहा इस मामले में वह दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को भी पिछे छोड़ देते है।
भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज को 2-1 से जीता है। जिसमें पुजारा के बल्ले से 522 रन निकले थे, जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद गुरुवार को पहली बार जस्टिन लैंगर कुछ बोलते दिखाई दिए और इसमें उन्होने पुजारा की एकाग्रता को लेकर प्रशंसा की।
लैंगर ने कहा, मैंने कभी किसी खिलाड़ी को इस एकाग्रता से गेंद का सामना करते नही देखा जैसे पुजारा करते है, इस मामले में तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भी उनसे पिछे है। उनकी एकाग्रता चुनोतीपूर्ण थी। और हम भी चाहंगे की हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज भी उनकी तरह अच्छे हो।”
लैंगर ने कहा की उनके गेंदबाजो को मेलबर्न और सिडनी में उनकी सीमा से ज्यादा खींचा गया।
लैंगर ने शनिवार को होने वाले एकदिवसीय मैच से पहले कहा “हमारे खिलाड़ियो ने बहुत महनत की और वह अब ठीक है। मेलबर्न और सिडनी की पहली इनिंग, ने हमारे गेंदबाजो को सही तरीके से जकड़ लिया था क्योंकि जब आप दो दिन फील्ड पर होते हो और आपके पास एक ही स्पिनर हो तो टीम में से ताकत खत्म हो जाती है।”
” हमारे पास विराट कोहली और पुजारा को चुनौती देने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्पिनर और तीन बहतरीन तेज गेंदबाज थे। लेकिन उन्होने हमारी टीम से मानिसक और शारीरिक ऊर्जो को बाहर कर दिया था।”
“अब हमारे पास एकदिवसीय सीरीज के लिए नए खिलाड़ी और नया स्टाफ है तो हम नई ताकत भी मिलेगी।”
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजो को टेस्ट सीरीज के बाद चारो तरफ से आलोचनाए सुनने के मिल रही थी लेकिन लैंगर ने उनका समर्थन किया। उन्होने कहा घरेलू टीम एकदिवसीय सीरीज में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को मिस करेंगी लेकिन उनके ऊपर अधिक भार होने की वजह से उन्हें अभी आराम दिया गया है।