Wed. Jan 22nd, 2025
    डोनाल्ड ट्रम्प और शी जिनपिंग

    बीजिंग में गुरूवार को चीन और अमेरिका के व्यापार वार्ताकारों के मध्य बातचीत का दौर शुरू होगा। विश्व की दो बड़ी  अर्थव्यवस्थाएं अपने बीच जमी मतभेदों की बर्फ को पिघलाने की कोशिश करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर दबाव बनाने के लिए मार्च तक की समयसीमा तय की थी।

    चीन और अमेरिका ने एक-दूसरे के राष्ट्र आयातित उत्पाद टैरिफ लगा रखा है। अमेरिका ने चीन के 360 अरब डॉलर तक के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगा रखा है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रोबर्ट लइतीज़ेर और टासुरी सेकेरेट्री स्टीवन मनुचिन चीन के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार लिउ ही और केंद्रीय बैंक के गवर्नर यी गैंग बीजिंग में मुलाकात करेंगे।

    अमेरिकी से निम्न स्तर के कर्मचारियों को बैठक की तैयारियों के आयोजन के लिए सोमवार को ही बीजिंग भेज दिया गया था। इस वक्त व्यापार समझौते के आसार है क्योंकि चीन धीमी आर्थिक वृद्धि का दबाव झेल रहा है। इस हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारीयों से मुलाकात करेंगे।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि जल्द ही चीनी राष्ट्रपति से से व्यापार समझौते के बाबत मुलाकात करेंगे। त्रिवियम रिसर्च के ट्रे मकरवेर ने कहा कि “वार्ता के उतार-चढ़ाव को बाज़ार करीबी से देखेगा और प्रतिक्रिया देगा। लेकिन सिनो-अमेरिकी रिश्ते दो नेताओं के इर्द -गिर्द है। डोनाल्ड ट्रम्प और शी जिनपिंग चाहे तो समझौता कर सकते हैं या नहीं।

    हाल ही में1 मार्च से पूर्व बैठक के आयोजन के बाबत डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इस तय समयसीमा से पूर्व मुलाकात नहीं हो सकती है।  ट्रम्प ने कि अंतिम प्रस्ताव मेरे और शी जिनपिंग के मुलाकात के बाद ही संपन्न हो पायेगा। मीडिया ने कहा कि उत्तर कोरिया किम जोंग उन से वियतनाम के बाद डोनाल्ड ट्रम्प शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरूवार को कहा था कि चीन और अमेरिका के मध्य उच्च स्तरीय व्यापार वार्ता में प्रगति हो रही है, लेकिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बगैर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “मेरी और मेरे दोस्त शी जिनपिंग की जब तक कोई मुलाकात नहीं हो जाती तब तक किसी समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जा सकेगा। हम दोनों लम्बी अवधि से जारी और मुश्किल बिन्दुओं पर भविष्य में चर्चा और रजामंदी पर चर्चा करेंगे।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *