Tue. Dec 24th, 2024
    china

    बीजिंग, 6 जून (आईएएनएस)| चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) ने गुरुवार को व्यापारिक उपयोग के लिए 5जी लाइसेंस को मंजूरी देते हुए देश के दूरसंचार उद्योग में नए युग की शुरुआत कर दी।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 5जी लाइसेंस प्राप्त करने वाले कंपनियों की पहली खेप में चीन टेलीकॉम, चीन मोबाइल, चीन यूनीकॉम और चीन ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियां हैं।

    एमआईआईटी मंत्री मियाओ वेई ने कहा कि चीन विदेशी कंपनियों का देश के 5जी बाजार के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने और उत्पन्न लाभों को साझा करने के लिए स्वागत करता है।

    इस कदम से चीन तेजी से 5जी लागू करने की ओर बढ़ा है। चीन ने पहले साल 2020 में इस प्रौद्योगिकी के व्यवसायीकरण की योजना बनाई थी।

    चायना मोबाइल के अध्यक्ष यांग जी ने मीडिया से कहा, “5जी लाइसेंस से दूरसंचार उद्योग में संरचनात्मक सुधार मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिससे सामाजिक और आर्थिक सूचना के स्तर में सुधार होगा, और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के साथ कई अग्रणी कंपनियों को बढ़ावा मिलेगा।”

    चायना मोबाइल ने दावा किया है कि 5जी सेवाएं सितंबर के अंत तक 40 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध होगी।

    मियाओ ने कहा कि चीन में 5जी प्रौद्योगिकी आने से नए अवसर आने तथा चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था में वृद्धि आने की उम्मीद है।

    उन्होंने कहा कि इससे कई उद्योगों का डिजिटल रूपांतरण हो जाएगा और इंडस्ट्रियल इंटरनेट तथा इंटरनेट ऑफ व्हीकल जैसे क्षेत्रों में इसका और ज्यादा व्यापक उपयोग होगा।

    चीन सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अकादमी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रौद्योगिकी से 2020 से 2025 के बीच 10,600 अरब यूआन (1,000 अरब डॉलर) की आर्थिक उत्पादन और लगभग 30 लाख रोजगार सृजन होने की उम्मीद है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *