Mon. Dec 23rd, 2024
    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने एक ही समय में तीन हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट मिसाइल का परीक्षण किया है। जिउक़ुअन में स्थित उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से 21 सितम्बर को दूर गति श्रेणी विमान का परिक्षण किया गया। मीडिया की फुटेज में इस परिक्षण के दौरान तीन मॉडल्स भिन्न आकृति से इसे प्रदर्शित करती दिख रही है।

    जिनको डी18-1एस, डी18-2एस और डी18-3एस कोड नाम दिया गया है। यह मॉडल्स इन तीनों आकृतियों को एक गुब्बारे से गिराते हुए दिखाई दे रही है।

    पिछले माह चीनी वैज्ञानिकों ने अपने पहले हाइपरसोनिक विमान स्तार्री स्काई-2 का परिक्षण किया था जिसको रॉकेट के माध्यम से लांच किया गया था। इसके पूर्ण निर्माण के बाद यह इसकी तेज़ रफ़्तार किसी भी मिसाइल विरोधी तंत्र को नष्ट कर देने में सक्षम थी।

    होन्कोंग के सैन्य अधिकारी ने बताया कि यह तकनीक अंतर -पूरक है। इन दोनों तकनीकों को जोड़कर एक हाइपरसोनिक मिसाइल का निर्माण किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इनकी विशेषताओं के लिहाज़ से यह एयरोडायनामिक तीन विभिन्न आकृतियों की है।

    होन्कोंग के सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस विमान के एयरोडायनामिक विन्यास को अंतिम स्वरुप देने से पूर्व इसके असल आकार और विशाल आकार के साथ अन्य वायु टनल परिक्षण होना अभी बाकी ह।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *