Mon. Sep 30th, 2024
    चीनी राष्ट्रपति

    चीन (China) के वरिष्ठ अधिकारी ने चीन की राजनीतिक सलाहकार संस्था की बैठक ने कहा कि चीन अगले एक दशक में बेल्ट एंड तोड़ इनिशिएटिव के जरिये 30 विदेशी परमाणु रिएक्टरों का उत्पादन कर सकता है।

    चीन पीपल पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस के सदस्य वांग शौजन ने बुधवार को प्रतिनिधियों से कहा कि बीआरआई और परमाणु क्षेत्र को समर्थन करने वाले नीति द्वारा मुहैया किये गए अवसरों का चीन को पूरा फायदा उठाने की जरूरत है ।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि परमाणु ताकत के साथ बाहर निकलना राज्य की रणनीति ने शामिल है और परमाणु निर्यात कारोबार निर्यात को बढ़ाने और उच्च स्तर के घरेलू  उत्पादन को बढ़ाने की क्षमता में मुक्त करेंगे।

    उन्होंने कहा कि चीन को अनुसंधान और विकास में सुधार की करने की जरूरत है, महत्वपूर्ण परमाणु उत्पादों का घरेलू उत्पादन करने की जरूरत है औऱ घरेलू व विदेशी स्तर पर परमाणु बाजार को बढ़ाने की जरूरत है ताकि देश की कीमत और तकनीक के व्यापक लाभ को हासिल किया जा सके ।

    वांग चीन की कंपनी चीन नेशनल न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन के भी चेयरमैन थे। उन्होंने कहा कि बीआरआई से साल 2030 तक परमाणु प्रोजेक्ट से चीनी कंपनियों को अधिकतम 145.52 अरब डॉलर का मुनाफा ही सकता है। उन्होंने कहा कि बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में शामिल देशो के समक्ष परमाणु कार्यक्रम है वो उत्पादन की योजना बना रहे हैं। चीन की सिर्फ 20 प्रतिशत बाजार शेयर को सुरक्षित करने की जरूरत है ताकि इस सेक्टर में  50 लाख नए रोजगार का सृजन हो सके।सीपीपीसीसी ने इस पर कोई टिप्पणी नही की है।

    चीन रिएक्टर के उत्पादन के कार्यक्रम के मध्य में है और वह विदेशों में अपनी तकनीकों और डिज़ाइन प्रचार करने की उम्मीद बांधे हैं खासकर, हुआलोंग वन के थर्ड जनरेशन रिएक्टर का वह प्रचार चाहता है।

    अलबत्ता, चीन ने निर्माण की गति धीमी पड़ी है। तकनीकी दिक्कतों के कारण कई महत्वपूर्ण परिययोजनों में देरी हो गयी थी।बीते तीन वर्षों में के नए मंज़ूरी को भी निलंबित किया गया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *