Sat. Nov 23rd, 2024
    un

    बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)| चीन के शांगहाई में 3 जून को आयोजित एक संगोष्ठी से खबर मिली है कि चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो और संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक मामलात कार्यालय चीन के हांगचो शहर में बिग डेटा अनुसंधान संस्था की स्थापना करेंगे।

    चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के उपप्रधान और चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रधान निंग चिचे ने संयुक्त राष्ट्र संघ के उपमहासचिव ल्यो चनमिन ने संबंधित सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

    मौके पर ल्यू ने कहा कि बिग टेडा के संयुक्त राष्ट्र के 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम पर अहम अर्थ है, जो बिग डेटा की विकास क्षमता न होने वाले अनेक विकासमान देशों के वैश्विक टेडा नवाचार में भाग लेने में मदद दे सकेगा। भविष्य में हांगचो की बिग डेटा अनुसंधान संस्था विकासमान देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन करेगी।

    निंग चिचे ने कहा कि हाल में चीन ने छह क्षेत्रों में आंकड़ा कार्यो में बिग डेटा के इस्तेमाल को आगे बढ़ाया है। यानी चीन बिग डेटा से परम्परागत डेटा की आपूर्ति करता है, बिग डेटा से विभिन्न आंकड़ों के संयोजन को बढ़ाता है, बिग डेटा से आधुनिक नेटवर्क सूचना तकनीक से आंकड़े के तरीकों में सुधार करता है, बिग डेटा से आंकड़ों की नई व्यवस्था की स्थापना करता है, बिग डेटा के प्रयोग के जरिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है और बिग डेटा का इस्तेमाल कर सांख्यिकीय माप करता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *