बीजिंग, 2 जून (आईएएनएस)| हाल में मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के हाओच्यांग मीडिल स्कूल के अधीन ईंछाई प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र भेजकर अपना बड़ा होने के बाद मातृभूमि और मकाओ के ज्यादा बेहतर निर्माण करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। 31 मई को राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उन्हें जवाबी पत्र भेजकर 1 जून को बाल दिवस की बधाई दी और प्रेरणा भी दी।
अपने पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि पत्र में तुम्हारे रंगीन चित्र बहुत अच्छे हैं, और कथन भी बहुत सदिच्छापूर्ण हैं, जिससे तुमने सुनहरे विचार व्यक्त किए। मातृभूमि की वापसी के बाद मकाओ का दिन दो गुना रात चौगुना परिवर्तन हो रहा है। मकाओ वासियों का कार्य और जीवन ज्यादा से ज्यादा अच्छा होने लगा है। पहली जून बाल दिवस के उपलक्ष्य में मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूं।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग के जवाबी पत्र पाकर ईंछाई प्राइमरी स्कूल के बच्चे बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि जरूर अच्छी तरह पढ़ाई करेंगे, ताकि भविष्य में मातृभूमि और मकाओ के निर्माण में योगदान दे सके।
हाओच्यांग मीडिल स्कूल की स्थापना 1932 में हुई, जो मकाओ में मीडिल और प्राइमरी स्कूलों में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या वाला स्कूल है।
स्कूल के उप प्रधान छन होंग ने कहा कि इस वर्ष मकाओ के मातृभूमि में वापसी की 20वीं वर्षगांठ है। इन बच्चों ने अपने मां-बाप से मातृभूमि की वापसी के आगे पीछे की पर्वितित स्थिति जानी और पहली जून बाल दिवस के मौके पर अपना आभार व्यक्त करने हेतु स्वेच्छा से यह पत्र लिखा।
मातृभूमि एक बड़े पेड़ की ही तरह हमारा जबरदस्त समर्थक है। विद्यार्थियों ने अपने पत्र में मातृभूमि के प्रति अपनी समझ व्यक्त की और खुद के बड़े होने के बाद मातृभूमि और मकाओ को और सुंदर बनाने का दृढ़ संकल्प दिखाया।
अपने जवाबी पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि मातृभूमि मकाओ का जबरदस्त समर्थक है। मैं बेहद खुश हूं कि तुम लोगों को छोटे होने पर भी यह मालूम है। तुम लोग मातृभूमि के फूल हो और मकाओ का भविष्य भी। आशा है कि तुम समय को मूल्यवान समझते हुए मेहनत से पढ़ोगे, स्वस्थ वृद्धि होंगे, ताकि भविष्य में मकाओ के निर्माण और चीनी राष्ट्र के उत्थान के लिए ज्यादा योगदान दे सके।