चीन की एक निजी कंपनी लैंडस्पेस का अंतरिक्ष मे रॉकेट भेजने की पहली कोशिश विफल हो गयी है। रविवार को बीजिंग की कंपनी ने कहा कि ज़ेडक्यू-1 रॉकेट की पहली और दूसरे चरण की स्थिति सही है लेकिन तीसरे चरण में कुछ खराबी प्रतीत दिखती है।
तीसरे स्तर के इस रॉकेट का निर्माण चीन की एक निजी कंपनी ने किया है। चीनी खबर में जारी एक वीडियो के मुताबिक 19 मीटर लंबा लाल और सफेद रॉकेट को अंतरिक्ष मे लांच किया जा रहा है।
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक इस विफलता से कंपनी के आगामी मिशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और कंपनी साल 2020 में अपना अगला मिशन लांच करेगी।
चीनी अधिकारी के अनुसार रॉकेट के पहले और दूसरे चरण में सब ठीक है लेकिन दूसरे चरण के बाद कुछ असामान्य है। चीनी मीडिया के मुताबिक यह रॉकेट एक सैटेलाइट को लेकर अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरेगा।
इस लांच के फेल हो जाने के बाद चीन की ओर से कहा गया है कि इस विफलता से चीनी कंपनियां हार नहीं मानेंगी और अधिक ताकत से वापसी करेगी।
आपको बता दें कि चीनी कंपनी लैंडस्पेस एक प्राइवेट कंपनी है, जो अमेरिकी कंपनी स्पेस एक्स की सफलता को देखते हुए बनी थी।