Mon. Jan 13th, 2025
    xi jinping

    बीजिंग, 28 जून (आईएएनएस)| चीन और रूस के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में दोनों देश अपने सैन्य संबंधों को एक नए उच्च स्तर पर ले जाएंगे। गुरुवार को चीनी सेना के एक प्रवक्ता ने यह बात कही।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने कहा कि दोनों पक्ष अपने-अपने मुख्य हितों पर आपसी सहयोग को बढ़ाएंगे और सभी स्तरों पर विभिन्न क्षेत्रों में विनिमय और सहयोग तंत्र को बेहतर बनाएंगे।

    रेन ने कहा कि दोनों देशों की सेनाएं उच्च स्तरीय आदान-प्रदान, व्यावहारिक प्रशिक्षण, उपकरण और प्रौद्योगिकी विकास और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को गहरा करेंगी और रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देंगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *