Sun. Feb 23rd, 2025
    चीन में भूस्खलनRescue personnel and tents are seen at the foot of a mountain after a landslide occurred at Liupanshui in the southwest China's Guizhou province July 24, 2019. He Junyi/CNS via REUTERS ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE WAS PROVIDED BY A THIRD PARTY. CHINA OUT.

    चीन की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी पश्चिमी चीन के गुइज्हो प्रान्त के दो क्षेत्रो में भूस्खलन के बाद करीब 16 लोगो की मौत हो गयी है और 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी है। लापता लोगो को बचाने के लिए 800 से अधिक बचावकर्मी तैनात किये गए हैं।

    मंगलवार को सुइचेंग काउंटी में भूस्खलन आया था। मंगलवार को इसमें 15 लोगो की मौत हो गयी थी और 21 घर उजाड़ गए थे। 11 लोगो को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि 30 नागरिक अभी भी लापता है।

    गुइज़्हओ के हेज्हंग काउंटी के एक गाँव में भूस्खलन से एक नागरिक की मौत हो गयी थी। इस भूस्खलन के कारण भारी बारिश आई थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *