चीन की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी पश्चिमी चीन के गुइज्हो प्रान्त के दो क्षेत्रो में भूस्खलन के बाद करीब 16 लोगो की मौत हो गयी है और 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी है। लापता लोगो को बचाने के लिए 800 से अधिक बचावकर्मी तैनात किये गए हैं।
मंगलवार को सुइचेंग काउंटी में भूस्खलन आया था। मंगलवार को इसमें 15 लोगो की मौत हो गयी थी और 21 घर उजाड़ गए थे। 11 लोगो को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि 30 नागरिक अभी भी लापता है।
गुइज़्हओ के हेज्हंग काउंटी के एक गाँव में भूस्खलन से एक नागरिक की मौत हो गयी थी। इस भूस्खलन के कारण भारी बारिश आई थी।