चीन के दक्षिणी और मध्य के विशाल भागो में इस हफ्ते भारी बारिश और बाढ़ आई थी। इसमें 61 लोगो की मौत हो गयी है और 356000 लोगो को उनके घरो से हटाया गया है। गुरूवार को देर में एक प्रकाशित नोटिस के मुताबिक, चीन के आपातकाल प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि “9300 घर ध्वस्त हो चुके हैं और 371100 हेक्टेयर खेती की जमीन बाढ़ से नष्ट हुई है और अब प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान बढ़कर करीब 1.9 अरब डॉलर पर पंहुच चुका है।”
इसके मुताबिक, 4300 लोगो को बाढ़ के पानी से बचाया गया है। इस बाढ़ के पानी ने ग्वांगडोंग प्रान्त से लेकर दक्षिणी पूर्वी इलाके में स्थित चोंगकिंग को भी प्रभावित किया है जो यांग्तज़े नदी के ऊपर स्थित है। गर्मियों के दौरान चीन निरंतर उत्तर में दूर तक सूखे को झेलता है और दक्षिण में बाढ़ से प्रभावित होता है।
आपातकाल मंत्रालय ने चेतावनी दी कि इस वर्ष जल की गिरने का स्तर न्यूनतम हो सकता है। जबकि मुसलाधार बारिश से येल्लो नदी में बाढ़ जोखिम के बढ़ने की सम्भावना है।